दिल्ली: बुलडोजर कार्रवाई के दौरान हुई हिंसा में 5 लोगों को हिरासत में लिया

दिल्ली: बुलडोजर कार्रवाई के दौरान हुई हिंसा में 5 लोगों को हिरासत में लिया

नई दिल्ली (महामीडिया):  राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान के पास तुर्कमान गेट और फैज़-ए-इलाही मस्जिद के आसपास दिल्ली नगर निगम द्वारा चलाए गए बड़े अतिक्रमण विरोधी अभियान के बाद आज सुबह पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले. दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देशों पर की गई इस कार्रवाई के बाद किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस ने पूरे क्षेत्र में व्यापक बैरिकेडिंग की है। 

दिल्ली पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवान भी स्थानों पर तैनात किए गए हैं. रात में पथराव करने के मामले में पुलिस ने फिर दर्ज कर पांच लोगों को हिरासत में लिया है। 

आज 7 जनवरी की सुबह से ही तुर्कमान गेट, रामलीला मैदान व आसपास के इलाकों में जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए गए हैं, जिससे बाहर से किसी भी अनावश्यक भीड़ की एंट्री को रोकी जा सके. बाहर से आने वाले लोगों को पुलिस द्वारा पूछताछ व पहचान के बाद ही इलाके में प्रवेश दिया जा रहा है. हर चौराहे, गली व प्रवेश मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और हर गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। 

आधी रात के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हालात उस समय तनावपूर्ण हो गए थे, जब कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस व एमसीडी कर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया था. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था. आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए थे. इस झड़प में कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे. हालांकि, त्वरित कार्रवाई व अतिरिक्त बल की तैनाती के बाद स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया था। 

सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि रात में बड़ी संख्या में लोग कार्रवाई के दौरान पहुंच गए थे, जिन्हें समझाया गया तो ज्यादातर लोग वापस से लेकर लेकिन 25 से 30 लोग नहीं गए और वह पुलिस व नगर निगम की टीम पर पथराव करने लगे थे इस मामले में फिर दर्ज कर ली गई है, वीडियो साक्षी के जरिए अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है फिलहाल पांच लोगों को सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य आरोपी के तहत हिरासत में लिया गया है. सुरक्षा के लिहाज से इलाके की ड्रोन से निगरानी की गई थी। 

सम्बंधित ख़बरें