नवीनतम
ऑल इंडिया बार परीक्षा में सत्त्तर प्रतिशत उम्मीदवार पास
भोपाल [महामीडिया] 30 जून 2025 को हुए ऑल इंडिया बार परीक्षा में 69.21% उम्मीदवार पास हुए हैं। यह परीक्षा देश के 56 अलग-अलग शहरों में 399 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल हुई 86,336 महिला उम्मीदवारों में से 61,310 पास हुईं जबकि 1,65,613 पुरुष उम्मीदवारों में से 61,310 पुरुष उम्मीदवार पास हुए। इसके अलावा परीक्षा में शामिल हुए 19 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों में से 13 पास हुए हैं। कुल मिलाकर 251968 उम्मीदवारों में से 174386 उम्मीदवार परीक्षा में पास हुए हैं।