रबी सीजन के बुवाई के रकबे में तीन प्रतिशत की वृद्धि

रबी सीजन के बुवाई के रकबे में तीन प्रतिशत की वृद्धि

भोपाल [महामीडिया] रबी सीजन 2025-26 में देशभर में फसलों का कुल रकबा बढ़कर 637.81 लाख हेक्टेयर हो गया है जो पिछले वर्ष इसी अवधि के 617.74 लाख हेक्टेयर की तुलना में 16.40 लाख हेक्टेयर अधिक है।  वर्ष 2025-26 में गेहूं का बोया गया क्षेत्र 334.17 लाख हेक्टेयर रहा है जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 328.04 लाख हेक्टेयर था। इस प्रकार गेहूं के रकबे में 6.13 लाख हेक्टेयर की वृद्धि दर्ज की गई है। यह वृद्धि किसानों के बीच गेहूं की मजबूत मांग और अनुकूल मौसम परिस्थितियों को दर्शाती है।

सम्बंधित ख़बरें