ऐपल को घेरना चाहता है डिजिटल मीडिया

ऐपल को घेरना चाहता है डिजिटल मीडिया

भोपाल [महामीडिया] भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग को सौंपे एक आवेदन में आरोप लगाया गया है कि आईफोन निर्माता कंपनी ऐपल अपनी जांच में टालमटोल और जान बूझकर देरी कर रही है। सीसीआई से अंतरिम राहत की मांग की है। ऐपल ने प्रतिस्पर्द्धा अधिनियम में हाल में हुए संशोधनों को चुनौती दी है। यह संशोधन किसी कंपनी के वैश्विक कारोबारी आंकड़े के आधार पर जुर्माना लगाने की अनुमति देते हैं। ऐपल ने अपनी याचिका में कहा है कि जुर्माना लगाने का नया ढांचा कंपनी को 38 अरब डॉलर तक का नुकसान पहुंचा सकता है जो पिछले तीन वर्षों में उसके औसत वैश्विक राजस्व का 10 फीसदी है। 

सम्बंधित ख़बरें