कल सुबह आठ बजे से चार राज्यों के चुनाव परिणाम 

कल सुबह आठ बजे से चार राज्यों के चुनाव परिणाम 

भोपाल [ महामीडिया] कल 3 दिसंबर सुबह आठ बजे से चार राज्यों - म.प्र., राजस्थान और दो अन्य राज्यों के के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे । सरकारी कर्मचारियों और  सीनियर सिटिजन के पोस्टल बैलेट के साथ काउंटिंग सुबह 8 बजे शुरू होगी। म.प्र में 17 नवंबर को एक ही फेज में सभी 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई। इस बार रिकॉर्ड 76.22 फीसदी वोटिंग हुई है । 2018 के चुनाव में 75.63% वोटिंग हुई थी। यानी वोटिंग में मामूली वृद्धि हुयी है । सबसे ज्यादा 85.68% वोटिंग सिवनी जिले में हुई है। सबसे कम 60.10% वोट आलीराजपुर जिले में पड़े है । दोनों राजनैतिक दल अपने अपने जीत के दावे कर  रहे हैं जबकि बसपा ,गोंगपा और निर्दलीय मौन हैं । देखते हैं ऊँट किस करवट बैठता है । 
 

सम्बंधित ख़बरें