ईरान में बंधक बनाए गए चार गुजरातियों को मुक्त करवाया गया

ईरान में बंधक बनाए गए चार गुजरातियों को मुक्त करवाया गया

मुंबई [महामीडिया] ईरान में बंधक बनाए गए चारों गुजरातियों की भारत वापसी हो गई है। इन सभी का ईरान के तेहरान एयरपोर्ट से इनका अपहरण कर लिया गया था। अपहरकर्ताओं ने इन्हें बंधक बनाकर परिवार वालों से दो करोड़ की फिरौती मांगी थी। चारों मंगलवार सुबह दिल्ली पहुंच गए हैं अब ट्रेन से गुजरात आएंगे। भारत सरकार की मदद से चारों की सकुशल वापसी संभव हो पाई है। भारत के कहने पर ईरान सरकार ने चारों को बंधकों को चंगुल से छुड़ाया है ।

सम्बंधित ख़बरें