तूफान मोन्था आज शाम को आंध्र तट काकीनाड़ा से टकराएगा

तूफान मोन्था आज शाम को आंध्र तट काकीनाड़ा से टकराएगा

भोपाल [महामीडिया] बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवात मोन्था आज मंगलवार सुबह तूफान में बदल गया है। फिलहाल यह आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम से लगभग 190 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है। चारों राज्यों के तटीय इलाकों से 50 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। आज मंगलवार शाम को तूफान मोन्था आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके काकीनाड़ा से टकराएगा। लैंडफॉल के दौरान समुद्र में 16 फीट तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं। जैसे-जैसे यह काकीनाड़ा-मछलीपट्टनम तट के करीब पहुंचेगा इसकी रफ्तार और तेज होती जाएगी। चक्रवात मोन्था के आगे बढ़ने से काकीनाड़ा में समुद्र उफान पर है। मौसम विभाग के मुताबिक तूफान का असर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और झारखंड में अगले 3 दिन तक बारिश हो सकती है।

 

सम्बंधित ख़बरें