नवीनतम
राम मंदिर अयोध्या में 25 नवंबर को धर्मध्वजा फहराई जाएगी
भोपाल [महामीडिया] अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद अयोध्या में एक बार फिर बड़ा आयोजन होने जा रहा है। केसरिया रंग की खास ध्वजा पर सूर्य, ॐ और कोविदार अयोध्या का शाही वृक्ष जो कचनार के नाम से जाना जाता हैं। राम मंदिर के 161 फुट ऊंचे शिखर पर 42 फुट ऊंचा स्तंभ स्थापित है। इसी स्तंभ पर 22 फुट लंबी और 11 फुट चौड़ी पताका फहराई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को मंदिर पर धर्मध्वजा फहराएंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे। यह आयोजन नए युग की शुरुआत का प्रतीक माना जा रहा है।