
नागदा ग्रासिम उद्योग में चार श्रमिक घायल
नागदा [ महामीडिया] नागदा ग्रासिम उद्योग में गुरुवार को हादसा हो गया । इसमें चार मजदूर घायल हो गए हैं ।घायलों में से तीन मजदूरों की हालत अधिक खराब है । इन्हें उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है। यह हादसा उद्योग में हाइड्रोजन लाइन के मेंटेनेंस के दौरान हुआ है। औद्योगिक स्वास्थ्य के अरविंद शर्मा ने दुर्घटना की पुष्टि की है ।