
भारत ही वैश्विक नेतृत्व को संभालेगा : ब्रह्मचारी गिरीश जी
भोपाल [महामीडिया] दस दिवसीय महर्षि वैदिक जीवन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महर्षि महेश योगी संस्थान के प्रमुख ब्रह्मचारी गिरीश जी ने कहा कि छात्रों को आगे चलकर वैश्विक नेतृत्व का प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा जो कि उन्होंने परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी से प्राप्त किया था और जिसकी आवश्यकता आज के समय में भारत के समस्त नागरिकों के हित में सबसे अधिक है। ब्रह्मचारी जी गिरीश जी का कहना था कि भारत वैश्विक मार्गदर्शन था, अभी भी वैश्विक मार्गदर्शक है और हमेशा भारत ही वैश्विक नेतृत्व को संभालेगा। हमें इसके लिए अपना समय और प्रयास निकालकर युवा नेतृत्व को तैयार करने की आवश्यकता है। इसके लिए हमें हजारों साल की दासता से सीख लेना होगा। भारत में अभी भी दास मानसिकता के लोग हैं जो की दासता को पसंद करते हैं और भारत को फिर से दास बनाना चाहते हैं। इसके लिए हमें सतर्क, सावधान और होशियार रहने की आवश्यकता है और उन सभी के इरादों को ध्वस्त करते हुए गलत योजनाओं से लड़ने की जरूरत है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी भारत माता और भारतीय सुरक्षित और अजेय रहे इसके लिए हमें कार्य करना होगा । इस दिशा में छात्रों ने विशेष रुचि दिखाई है। इस दौरान ब्रह्मचारी गिरीश जी ने छात्रों को महर्षि वैदिक जीवन प्रशिक्षण के महत्व के विषय में विस्तार पूर्वक बताया एवं छात्रों को आगे चलकर वैश्विक नेतृत्व का प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उपस्थित महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय के पूर्व कुलगुरु प्रोफेसर भुवनेश शर्मा ने वैदिक ज्ञान विज्ञान पर आधारित जीवन शैली को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह के निदेशक संचार एवं जनसंपर्क विजय रत्न खरे ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया। इस दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 144 छात्र एवं शिक्षक भाग ले रहे हैं जिनका चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन महर्षि सेंटर फॉर एजुकेशनल एक्सीलेंस परिसर भोपाल में किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि संस्थान की परंपरा अनुसार गुरु परंपरा पूजन से प्रारंभ हुआ।