
गंगा दशहरा तीस मई को
नईदिल्ली [ महामीडिया] सनातन धर्म में गंगा नदी को देवी के रूप में पूजा जाता है। यही कारण है कि हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का महत्व है। गंगा दशहरा के दिन मां गंगा की उपासना की परंपरा चली आ रही है। हिंदू पंचांग के अनुसार गंगा दशहरा का पर्व हर साल जेष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि की शुरुआत 29 मई की रात 11:49 से हो रही है, जिसका समापन 30 मई 2023 दोपहर 1:07 पर होगा। उदया तिथि के अनुसार गंगा दशहरा का पर्व 30 मई 2023 दिन मंगलवार को मनाया जायेगा । इस दिन हस्त नक्षत्र बन रहा है जो सुबह 4: 29 बजे से पूरी रात रहेगा।