एसआइआर में मतदाताओं की सुनवाई पांच जनवरी से

एसआइआर में मतदाताओं की सुनवाई पांच जनवरी से

भोपाल [महामीडिया] एसआइआर [ SIR] के तहत अब नो मैपिंग श्रेणी में रखे गए मतदाताओं की सुनवाई शुरू होने जा रही है। पांच जनवरी से जिले की बैरसिया, उत्तर, नरेला, मध्य, दक्षिण-पश्चिम, गोविंदपुरा और हुजूर विधानसभा क्षेत्रों के 1 लाख 16 हजार 925 मतदाताओं की सुनवाई की जाएगी। इसके लिए सोमवार से नोटिस बांटने का काम शुरू कर दिया गया है। एसआइआर के दौरान जिले में कुल 4 लाख 38 हजार 875 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए हैं।  इन मतदाताओं से अब दस्तावेज लेकर सत्यापन किया जाएगा।

 

 

सम्बंधित ख़बरें