म.प्र.में इस वर्ष अब तक 55 बाघों की मौत

म.प्र.में इस वर्ष अब तक 55 बाघों की मौत

भोपाल [महामीडिया] म.प्र.में इस वर्ष अब तक 55 बाघों की मौत दर्ज की गई है। इनमें से 36 मामलों में शिकार की आशंका जताई जा रही है। देश के ‘टाइगर स्टेट’ में इतनी बड़ी संख्या में बाघों की मौत ने  विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अधिकारी इन मौतों को स्वाभाविक बताते हुए यह तर्क दे रहे हैं कि बाघ शावकों का सर्वाइवल रेट 50 प्रतिशत से भी कम होता है। उनका यह भी कहना है कि प्रदेश में मौतों की तुलना में बाघों की कुल संख्या में वृद्धि हुई है। यह तर्क मुख्यमंत्री मोहन यादव को संतुष्ट नहीं कर पाया है उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग से विस्तृत रिपोर्ट माँगी है।

सम्बंधित ख़बरें