नवीनतम
जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियाँ शुरू
मुंबई [महामीडिया] पुरी की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। रथयात्रा के पूर्व रथकाष्ठ का पूजन किया जाएगा। पूजा-अर्चना के बाद भगवान से अनुमति लेकर रथकाष्ठ की पहचान की प्रक्रिया शुरू होगी। रथ निर्माण के लिए कुल 865 लकड़ियों की आवश्यकता होती है।आगामी सरस्वती पूजा पर रथकाष्ठ का अनुकूल होने के साथ ही अक्षय तृतीया के दिन रथ निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। भगवान जगन्नाथ को समर्पित जगन्नाथ रथ यात्रा का पुण्य सौ यज्ञों के समान होता है।भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को जगन्नाथपुरी में शुरु होती है यह भारत के बड़े पर्वों में से एक है।