अशोकनगर में भारी बारिश

अशोकनगर में भारी बारिश

भोपाल [महामीडिया] म. प्र. में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरु हो गया है। बात करें अशोकनगर की तो यहां बीती रात से भारी बारिश का दौर जारी है। सिर्फ 12 घंटों की बारिश के आकंड़ों पर ही गौर करें तो सुबह 8 बजे तक जिले के चंदेरी में 113 मिमी, मुंगावली में 82 मिमी और ईसागढ़ में 60 मिमी बारिश दर्ज हुई। इसके बाद भी अबतक इन क्षेत्रों में लगातार बारिश जारी है। जिले में लगातार जारी तेज बारिश से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। कई क्षेत्रों में लगातार जारी भारी बारिश के चलते लगभग सभी नदीं-नाले उफान पर हैं। अशोकनगर-पिपरई, मुंगावली-बीना, मुंगावली-उत्तर प्रदेश रास्ता सुबह से ही बंद है। कैंथन नदी के उफान से मुंगावली-कुरवाई रास्ता भी बंद किया गया है।

सम्बंधित ख़बरें