
उज्जैन और इटारसी में तेज बारिश
भोपाल [महामीडिया] आज बुधवार सुबह उज्जैन में तेज बारिश हुई। नर्मदापुरम के इटारसी में बाजार और सरकारी रेस्ट हाउस में पानी भर गया। जमानी गांव का बिजली सब स्टेशन डूब गया। इसी तरह सिवनी मालवा तहसील के ग्रामीण इलाकों में खेत और रास्ते डूबे रहे। इटारसी में बुधवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे की तेज बारिश हुई। राधाकृष्ण मार्केट, नगर पालिका परिसर, न्यास कॉलोनी और सूरजगंज की गलियों में पानी भर गया है।