नवीनतम
मैहर और चित्रकूट के बीच हेली पर्यटन सेवा शुरू
मैहर [महामीडिया] म.प्र. में हवाई पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मैहर और चित्रकूट के बीच पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा का आज 24 नवंबर को शुभारंभ किया गया। मैहर से पहली उड़ान सुबह 11:30 बजे रवाना हुई। सतना के प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल चित्रकूट और मैहर जिले के प्रसिद्ध मां शारदा शक्तिपीठ मैहर से पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा का विधिवत शुभारंभ आज सोमवार हुआ। इसके तहत मैहर से प्रातः 9 बजे ओर चित्रकूट से प्रातः 9.50 बजे हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी ।