नवीनतम
शेयर बाजार 331 अंकों की गिरावट के साथ बंद
मुंबई [महा मीडिया] आज सोमवार 24 नवंबर को सेंसेक्स 331 अंक गिरकर 84,901 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 109 अंक की गिरावट रही। आईटी स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार में मजबूती देखने को मिली । साथ ही प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में खरीदारों से भी बाजार को सपोर्ट मिला ।