अयोध्या राम मंदिर में कल धर्मध्वजा फहराई जाएगी

अयोध्या राम मंदिर में कल धर्मध्वजा फहराई जाएगी

भोपाल [महामीडिया] रामलला की नगरी अयोध्या एक और ऐतिहासिक पल की गवाह बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अभिजीत मुहूर्त में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे। प्रधानमंत्री सुबह हेलीकॉप्टर से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर सीधे साकेत महाविद्यालय हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से राम मंदिर तक करीब एक किलोमीटर लंबे रामपथ पर उनका भव्य रोड शो होगा। अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। अयोध्या के हर चौराहे पर रामधुन बजाई जा रही है।

सम्बंधित ख़बरें