हिंदू नव वर्ष की शुरुआत बाईस मार्च से 

हिंदू नव वर्ष की शुरुआत बाईस मार्च से 

भोपाल [ महामीडिया ] हिंदू नव वर्ष या विक्रम संवत 2080 22 मार्च से शुरू हो रहा है। विक्रम संवत 2080 में 30 सालों की ग्रह चाल के बाद शनि कुंभ राशि में विराजमान हैं। राहु और शुक्र मेष राशि में, केतु तुला राशि में और मंगल ने 13 मार्च को मिथुन राशि में प्रवेश किया। ग्रहों के राजा सूर्य, देवगुरु और बुध के साथ मीन राशि में रहेंगे। नए साल में बृहस्पति 12 साल बाद मीन राशि में रहेगा। ज्योतिषियों के अनुसार, ग्रहों का यह संयोग मिथुन, सिंह, तुला और धनु राशि वालों के लिए लाभकारी रहेगा।
 

सम्बंधित ख़बरें