नवीनतम
एकीकृत माध्यमिक शाला सिहोरा की छात्राओं ने लघु नाटिका का सफल मंचन किया
भोपाल[ महामीडिया] आज शासकीय चिकित्सालय सिहोरा में एकीकृत माध्यमिक शाला सिहोरा की छात्राओं ने चिकित्सा के संबंध में आज भी बाबाओं से इलाज एवं अंधविश्वास के ऊपर एक सफल लघु नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया । नाटिका के माध्यम से झाड़ा फूंकी के विषय पर प्रहार करते हुए सराहनीय प्रस्तुति दी गई। इस नाटिका के सफल प्रस्तुतीकरण में आर.पी. उपाध्याय का कुशल मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। नाटक में भाग लेने वाले बालिका कलाकारों में श्रद्धा, सुमन, राशि,रतनधन, उमा, खुशी, किरण, आरती और रिंकी का प्रमुख योगदान रहा। इस नाटिका के प्रस्तुतीकरण में चिकित्सालय प्रभारी डॉ. सुनील लटियार एवं उनके स्टाफ ने सक्रिय योगदान प्रदान कर बालिका कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। इस नाटक के सफल मंचन में विद्यालय परिवार के सुरेंद्र तिवारी, श्रीमती अलका परिहार एवं श्रीमती प्रीति सर्वेश मैडम का बहुत महत्वपूर्ण और सराहनीय योगदान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।