ब्रज में फूल और गुलाल के साथ होली

ब्रज में फूल और गुलाल के साथ होली

आगरा [महामीडिया] वृंदावन के गोपीनाथ मंदिर में आज विधवा माताएं फूल-गुलाल से होली खेल रही हैं। 20 क्विंटल फूल और 25 क्विंटल गुलाल की व्यवस्था की गई है। इतने गुलाल और फूलों की बारिश हुई कि फर्श पर इसकी मोटी परत जम गई। माताओं के साथ विदेशी महिलाएं भी झूम उठीं। 

सम्बंधित ख़बरें