नवीनतम
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दो भालुओं की मौत
भोपाल [महामीडिया] बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र मानपुर बफर की बीट खम्हा में मादा भालू और उसके बच्चे का शव पाया गया है। दोनों ही शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। शव एक दूसरे से काफी दूरी पर पाए गए हैं। विभाग के लोगों का अनुमान है कि दोनों भालू मां और बेटे हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मादा भालू का किस वन प्राणी के साथ संघर्ष हुआ होगा। अनुमान लगाया गया है कि मादा भालू के बच्चे पर किसी दूसरे वन प्राणी ने हमला किया होगा जिसे बचाने के लिए मादा भालू उससे भिड़ गई होगी। इससे मादा भालू और उसके बच्चे की जान चली गई।