सागर में मिट्टी मिली सरसों खरीदी का मामला उजागर

सागर में मिट्टी मिली सरसों खरीदी का मामला उजागर

भोपाल [महामीडिया] सागर जिले में सरकारी दर पर नकली सरसों खरीदी का मामला सामने आया है। रहली के छिरारी एवं खैराना की सहकारी समिति द्वारा सरकारी खरीदी में मिट्टी की करीब 8693 क्विंटल नकली सरसों की खरीद कर उसे छत्तीसगढ़ की एक फर्म को बेच दिया गया।फर्म द्वारा सरसों की जांच कराने पर उसमें 30 से 40 प्रतिशत मिट्टी की सरसों की मिलावट पाई गई। शिकायत नाफेड से की गई, जिसकी जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद रहली थाने में सहकारी समिति के दोनों संचालक, सर्वेयर और वेयर हाउस के शाखा प्रबंधक सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।

 

सम्बंधित ख़बरें