नवीनतम
शहडोल में जहरीले पानी से आठ गौवंशों की मौत
भोपाल [महामीडिया] शहडोल जिले के सोहागपुर क्षेत्र में जहरीले पानी से गौवंशों की मौत हो गई है। अमलाई ओपन कास्ट माइंस परिसर में रासायनिक तत्व मिले दूषित पानी (बारूद वाहन से फेंका गया पानी) के सेवन से 30 दिसंबर की शाम से अभी तक आठ से अधिक गौवंशों की मौत हो गई है। धनपुरी थाना क्षेत्र स्थित अमलाई ओसीएम परिसर में 4 गाय, 3 बछड़े और एक बैल मृत अवस्था में मिले हैं। एक साथ कई गौवंशों के मृत पाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया है।