बिहार में भाजपा 85, जेडीयू 78 और आरजेडी 32 सीटों पर आगे

बिहार में भाजपा 85, जेडीयू 78 और आरजेडी 32 सीटों पर आगे

मुंगेर [महाि मीडिया] बिहार चुनाव के नतीजे साफ होने लगे हैं। 243 सीटों के रुझान में NDA क्लीन स्वीप करती दिख रही है। NDA 194 और महागठबंधन 44 सीटों पर आगे है। 243 सीटों पर हुए चुनाव में​​एनडीए की सरकार स्पष्ट बहुमत मिलना तय हो गया है। एनडीए बहुमत का आंकड़ा पार कर चुका है और 185 सीटों पर आगे चल रही है। जदयू और भाजपा एक बार फिर मिलकर सरकार बनाने की तरफ कदम बढ़ा रही है।​ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थक फिर से सत्ता में वापसी की खबरों के बीच जमकर जश्न मनाने की तैयारी में जुट गए हैं। पटना में जदयू के कार्यालय के बाहर समर्थकों का जश्न शुरू हो गया है। मिठाइयां बंटनी शुरू हो गई है और पटाखे भी लाए जा रहे हैं।
 

सम्बंधित ख़बरें