
महागठबंधन में तेजस्वी हो सकते हैं मुख्यमंत्री के दावेदार
नई दिल्ली (महामीडिया) महागठबंधन की तरफ से सीएम फेस को लेकर संशय लगभग खत्म हो गया है। थोड़ी देर में महागठबंधन की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका औपचारिक ऐलान हो सकता है। पटना के मौर्या होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए घटक दल के नेता मौजूद हैं। तेजस्वी यादव, कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, मुकेश सहनी, आईपी गुप्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंच चुके हैं। प्रेस वार्ता से पहले होटल में तेजस्वी यादव और कांग्रेस के सीनियर लीडर अशोक गहलोत की मुलाकात हुई है। करीब 15 मिनट से बंद कमरे में दोनों नेताओं के बातचीत चल रही है।
इधर, प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर लगा बैनर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बैनर पर लिखा है- चलो बिहार-बिहार बदलें। वहीं इस पोस्टर पर सिर्फ तेजस्वी यादव की ही तस्वीर है। उनके अलावा किसी और नेता को पोस्टर पर जगह नहीं दी गई है। महागठबंधन की पार्टियों का लोगो है लेकिन किसी नेता की तस्वीर नहीं है। पोस्टर में नारा लिखा है- बिहार मांगे तेजस्वी सरकार। जबकि पहले के पोस्टर में महागठबंधन सरकार लिखा होता था।
सूत्रों की माने तो महागठबंधन का संकल्प पत्र पूरी तरह से अभी तैयार नहीं हो पाया है,इसलिए आज जारी नहीं होगा। वहीं डिप्टी सीएम फेस की घोषणा होने पर भी संशय है।