उत्‍तरकाशी आपदा में 274 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया

उत्‍तरकाशी आपदा में 274 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया

ऋषिकेश [ महा मीडिया] आज गुरुवार को उत्‍तरकाशी आपदा की तीसरा दिन है। जिंदगी बचाने की जद्दोजहद जारी है। सेना, पुलिस व प्रशासन राहत-बचाव में जुटा हुआ है। आज मलबे से दो शव बरामद किए गए हैं। जिसके बाद अब मृतकों की संख्‍या सात हो गई है। इसके अतिरिक्त आज तक 135 लोगों को सुरक्षित रूप से हर्षिल से बाहर निकाला गया जिसमें से 100 लोगों को उत्तरकाशी पहुंचाया गया है तथा 35 लोगों को देहरादून सुरक्षित भेजा गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन निरंतरता और तीव्र गति से जारी है। हर्षिल में रुके यात्रियों को सुरक्षित मातली हैलीपैड लाया जा रहा है। सेना, आइटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व राजस्व की टीमें लगातार सर्च एवं रेस्क्यू में जुटी हुई हैं । 274 लोगों को गंगोत्री एवं अन्य क्षेत्रों से हर्षिल लाया गया है तथा सभी सुरक्षित हैं।इनमें गुजरात के 131, महाराष्ट के 123, मध्य प्रदेश के 21, UP के 12, राजस्थान के 6, दिल्ली के 7, आसाम के 5, कर्नाटक के 5, तेलंगाना के 3 तथा पंजाब के 01 लोग हैं।  सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं तथा इनको उत्तरकाशी , देहरादून लाया जा रहा है।

सम्बंधित ख़बरें