
हिमाचल में मणीमहेश यात्रा 16 अगस्त से
भोपाल [महामीडिया] आगामी 16 अगस्त से चम्बा के हंडसर से पवित्र मणीमहेश यात्रा शुरू होगी । श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस वर्ष की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर से गौरीकुंड तक हेली टैक्सी सेवा शुरू की जा रही है। यह सेवा 9 अगस्त से 31 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी जिससे विशेष रूप से बुजुर्ग और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को यात्रा करने में काफी मदद मिलेगी। यह हेली टैक्सी सेवा एक तरफ की यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 3,500 रुपये का शुल्क लेगी। इस सेवा के शुरू होने से श्रद्धालुओं को लंबी और मुश्किल चढ़ाई से राहत मिलेगी। वह सीधे भरमौर से गौरीकुंड पहुँच सकेंगे जिससे उनके लिए पवित्र मणिमहेश झील तक पहुँचना बहुत आसान हो जाएगा। हेली टैक्सी सेवा शुरू करने के लिए डीजीसीए की टीम आज गुरुवार को भरमौर और गौरीकुंड स्थित हेलीपैड का निरीक्षण करेगी।