बच्चों के नागरिकता कानूनों के समीक्षा की सिफारिश

बच्चों के नागरिकता कानूनों के समीक्षा की सिफारिश

भोपाल [महामीडिया] राजस्थान हाईकोर्ट ने विदेश में भारतीय माता-पिता से जन्मे बच्चों की नागरिकता से जुड़ी परेशानियों को देखते हुए केंद्र सरकार को इस विषय में मौजूदा कानूनों की समीक्षा करने और आवश्यक संशोधन पर विचार करने की सिफारिश की। कोर्ट ने कहा कि इन बच्चों के कल्याण और सर्वोत्तम हितों की रक्षा के लिए लचीले और मजबूत अंतरराष्ट्रीय कानूनी ढांचे की जरूरत है। जस्टिस अनूप कुमार ढंड की एकल पीठ ने यह टिप्पणी पांच वर्षीय बच्ची सहर गोगिया द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए की जो ऑस्ट्रेलिया में भारतीय माता-पिता के यहां जन्मी थी। वर्तमान में माता-पिता के बीच वैवाहिक विवाद के कारण बच्ची का वीजा संकट में आ गया है ।

सम्बंधित ख़बरें