
शेयर बाजार 79 अंकों की बढ़त पर बंद
मुंबई [महामीडिया ] सेंसेक्स आज 7 अगस्त को 79 अंक बढ़कर 80,623 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी अंक की 22 तेजी रही और यह 24,596 पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने आज अपने 79,811 के निचले स्तर से 812 अंक की रिकवरी की। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार।