
संसद में आज फिर हंगामा
भोपाल [महामीडिया] संसद का मानसून सत्र अब तक काफी हंगामेदार रहा है। आज 14वें दिन की कार्यवाही से पहले कांग्रेस सांसदों ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई और अमेरिका की टैरिफ नीतियों के मुद्दे पर कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किए हैं। कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांग रही है। संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामे का दौर जारी रहने के आसार हैं। बिहार में चुनाव आयोग की तरफ से कराए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के अलावा अब सांसद कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में हुई गड़बड़ी के मुद्दे पर भी अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी जो कि अब फिर से शुरू हो गई है।