
भारत ने संयुक्त राष्ट्र ह्यूमन राइट चीफ के बयान की निंदा की
भोपाल [महामीडिया] भारत ने यूनाइटेड नेशन ह्यूमन राइट चीफ वोल्कर टर्क की कश्मीर और मणिपुर को लेकर की गई टिप्णियों की निंदा की है। यूनाइटेड नेशन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि अरिंदम बागची ने टर्क के बयान को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी हकीकत से कोसों दूर हैं। जिनेवा में ह्यूमन राइट काउंसिल के 58वें सेशन में सोमवार को टर्क ने अपने वर्ल्ड अपडेट में भारत का नाम लेते हुए मणिपुर और कश्मीर की स्थिति का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि मणिपुर में हिंसा और पलायन को रोकने का प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये कोशिशें मानवाधिकारों पर आधारित होनी चाहिए।इस पर बागची ने कहा कि अपडेट में की गई टिप्पणियां निराधार और जमीनी हकीकत से बिल्कुल अलग हैं। भारत के लोगों ने हमारे बारे में ऐसी गलत चिंताओं को बार-बार गलत साबित किया है। बागची ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। यह एक स्वस्थ, जीवंत और विविधता से भरा समाज है। हमारे नागरिक समाज की मजबूती और खुलेपन को बेहतर तरीके से समझने की जरूरत है।