ब्रह्मचारी गिरीश जी ने जबलपुर में हनुमान जी की पूजा अर्चना की

ब्रह्मचारी गिरीश जी ने जबलपुर में हनुमान जी की पूजा अर्चना की

भोपाल (महामीडिया ) महर्षि महेश योगी संस्थान के प्रमुख वेद विद्या मार्तंड ब्रह्मचारी गिरीश जी ने जबलपुर में रामलला के नाम से प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना और आरती की। पूजा अर्चना के पश्चात ब्रह्मचारी गिरीश जी ने मंदिर के महंत से सौजन्य भेंट कर उन्हें अपनी पुस्तक" परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी की दैवीय छत्रछाया में ब्रह्मचारी गिरीश" भेंट की है। इस अवसर पर मंदिर के महंत ने ब्रह्मचारी गिरीश जी को आशीर्वाद प्रदान करते हुए वैश्विक संत परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी को देवता तुल्य बताते हुए कहा कि भगवान आदि शंकराचार्य के बाद वेदों के वैश्विक प्रचार एवं प्रसार में उन्होंने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है जिसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता। इस अवसर पर महंत जी ने ब्रह्मचारी गिरीश जी द्वारा महर्षि जी के कार्यों को श्रद्धा एवं लगन पूर्वक करने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस पूजा अर्चना के दौरान ब्रह्मचारी गिरीश जी के साथ में महर्षि संस्थान के रामदेव दुबे, अरविंद राजपूत, अजय ग्रोवर एवं धीरज जी भी उनके साथ थे।

सम्बंधित ख़बरें