
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
भोपाल [महामीडिया] सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के उस आदेश के खिलाफ राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की याचिका पर नोटिस जारी किया जिसमें जोधपुर के जेआईईटी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल सीटों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 करने के मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया गया था। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एनके सिंह की पीठ राजस्थान हाईकोर्ट की खंडपीठ के उस आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की ।