
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सेबी की पूर्व चेयरपर्सन बुच की FIR पर रोक लगाई
मुंबई [महामीडिया] सेबी की पूर्व चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच समेत 6 अधिकारियों पर FIR दर्ज करने के स्पेशल कोर्ट के आदेश पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज मंगलवार (4 मार्च) को रोक लगा दी है। बुच ने स्पेशल कोर्ट के इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी जिस पर जस्टिस एसजी डिगे ने सुनवाई की।
हाईकोर्ट ने कहा "शिकायतकर्ता ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है। सभी पक्षों को सुनने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि न्यायाधीश ने डिटेल्स में जाए बिना और आवेदकों को उनकी भूमिका बताए बिना आदेश पारित कर दिया है इसलिए आदेश पर रोक लगा दी गई है।