
म.प्र. में नदी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दो क्रूज चलेंगी
भोपाल [ महा मीडिया] म.प्र.में नदी पर्यटन में क्रूज से सवारी के साथ दो ज्योतिर्लिंग, ऐतिहासिक नगरी मांडू और धार्मिक नगरी महेश्वर को भी जोड़ने की योजना तैयार की गई है। गुजरात से क्रूज से आने वाले पर्यटकों को मेघनाद घाट से सड़क मार्ग से महेश्वर होते हुए ओंकारेश्वर में स्टैच्यू ऑफ वननेस और ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाने के बाद उज्जैन में महाकाल दर्शन के बाद मांडू होते हुए मेघनाद घाट वापस लाने की योजना है। धार जिले में नर्मदा किनारे मेघनाद घाट से गुजरात के स्टैच्यू आफ यूनिटी तक अगले छह महीनों में एक बजट क्लास और एक लक्जरी क्रूज का संचालन किया जाएगा। इसे लेकर पर्यटन विभाग और क्रूज संचालन के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाली कंपनी के अधिकारियों ने मेघनाद घाट से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक के मार्ग के साथ महेश्वर का दौरा भी किया है।