नवीनतम
भारत अमेरिका से 22 लाख टन प्रति वर्ष एलपीजी आयात करेगा
भोपाल [महामीडिया] भारत ने अमेरिका से लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस हासिल करने के लिए अपने पहले संरचित अनुबंध को अंतिम रूप दे दिया है। इस डील को दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते एलपीजी बाजारों में से एक के लिए “ऐतिहासिक कदम” बताया जा रहा है। देश की तीन सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन , भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 2026 के लिए अमेरिका से 22 लाख टन प्रति वर्ष एलपीजी आयात का समझौता किया है। यह मात्रा भारत के कुल सालाना एलपीजी आयात का लगभग 10% है और यह अमेरिकी एलपीजी का भारतीय बाजार के लिए पहला संरचित अनुबंध है।