बांग्लादेश में शेख हसीना को फांसी की सजा दी गई

बांग्लादेश में शेख हसीना को फांसी की सजा दी गई

मुंबई [महामीडिया] बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना मानवता के विरुद्ध दोषी करार दी गई हैं। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और पूर्व गृहमंत्री आसदुज्जमान खान कमाल को फांसी की सजा सुनाई गई है। उन्हें ढाका की इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल ने मानवता के विरुद्ध अपराधों का दोषी ठहराया है। ट्रिब्यूनल ने उन्हें अगस्त 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान हुई हत्याओं का मास्टरमाइंड कहा है। शेख हसीना तख्तापलट के बाद भारत आ गईं थीं। वे पिछले 15 महीने से भारत में ही रह रही हैं।हसीना के फैसले को लेकर देशभर में हिंसा जारी है। सरकार ने हाई अलर्ट की घोषणा कर दी है। ढाका में पुलिसकर्मियों को हिंसक प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का आदेश दिया गया है। 23 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण के जजों ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। न्यायाधीश लगभग 400 पन्नों के इस फैसले को पढ़ना शुरू कर चुके हैं।

सम्बंधित ख़बरें