नवीनतम
इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना को दोषी ठहराया
भोपाल [महामीडिया] बांग्लादेश की इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को दोषी ठहराया है। कोर्ट ने कहा है कि उन्हें अधिकतम सजा मिलेगी। हसीना पर मानवता के खिलाफ अपराध और वॉर क्राइम के 5 आरोप हैं।इनमें हत्या, अपराध रोकने में नाकामी और मानवता के खिलाफ अपराध सबसे अहम हैं। शेख हसीना को मौत की सजा सुनाई जा सकती है। कोर्ट के फैसले का लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है। हसीना के फैसले को लेकर देशभर में हिंसा जारी है। सरकार ने हाई अलर्ट की घोषणा कर दी है। ढाका में 15,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है इन्हें हिंसक प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का आदेश दिया गया है।