भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कीं 

भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कीं 

नईदिल्ली [ महामीडिया] भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं । दरअसल, खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मुद्दे पर भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इसी को देखते हुए कनाडा में मौजूद भारत के वीजा एप्लीकेशन सेंटर ने ये घोषणा की है। इससे पहले कनाडा ने मंगलवार को अपने नागरिकों को भारत के कुछ खास हिस्सों में न जाने के लिए एडवाइजरी जारी की थी। बुधवार को भारत ने भी इसी तरह की एडवाइजरी जारी कर दी। इसके बाद देर रात कनाडा ने भारत की एडवाइजरी को खारिज कर दिया। कनाडा के मिनिस्टर डोमिनिक ने ओटावा में कहा कि उनका देश पूरी तरह से सुरक्षित है।

सम्बंधित ख़बरें