बाबा विश्वनाथ धाम में सुरक्षा बढ़ाई गई

बाबा विश्वनाथ धाम में सुरक्षा बढ़ाई गई

भोपाल [महामीडिया] पाकिस्तान के साथ शुरू हुए भीषण युद्ध को देखते हुए बनारस में हाई अलर्ट है। विश्वनाथ मंदिर, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों के अलावा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। पुलिस उपायुक्त अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा का संदेश दिए। श्वान दस्ता, बम निरोधक दस्ता के साथ पुलिस टीमें कड़ी निगरानी रखे हुईं हैं। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में भी सुरक्षा इंतजाम के साथ चौकसी दूसरे दिनों के सापेक्ष और कड़ी महसूस हुई।  रास्ते में खड़े मिले वाहनों की जांच और संदिग्ध नजर आए लोगों से पूछताछ की गई। मंदिर परिसर और गंगा आरती स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जा रही है।

 

सम्बंधित ख़बरें