
स्वदेशी उत्पादों के प्रमाणन के लिए एक पहल
भोपाल [महामीडिया] खाने-पीने की कोई भी चीज खरीदने के पहले हम देखते हैं कि पैकेट पर शाकाहार का प्रतीक हरा चिह्न बना है या मांसाहार का लाल। इस तरह से स्वदेशी उत्पादों का प्रमाणन कर कोई लोगो लगाने पर विचार चल रहा है। इससे उपभोक्ता को यह आसानी से समझ आ जाएगा कि वस्तु स्वदेशी है। स्वदेशी जागरण मंच उत्पादकों, व्यापारिक संगठनों और सरकारी एजेंसियों से बात कर प्रमाणीकरण के लिए यह काम करने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक दिन पहले ही काशी की आमसभा में स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया है। साथ ही देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विश्व उद्यमिता दिवस 21 अगस्त से 21 सितंबर तक उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन किया जाएगा। इसमें उन उद्यमियों को स्कूल-कालेजों में सम्मानित किया जाएगा जो खुद उद्योग स्थापित कर सफल रहे। बौद्धिक संपदा अधिकार से अमेरिका अपनी 35 प्रतिशत आय अर्जित करता है पर भारत आधा प्रतिशत भी नहीं। इस क्षेत्र में जोर देने की आवश्यकता है। स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी जागरण मंच एक नई पहल शुरू कर रहा है। इस पहल के तहत, स्वदेशी उत्पादों पर एक विशेष लोगो लगाया जाएगा जिससे उपभोक्ता आसानी से स्वदेशी उत्पादों की पहचान कर सकें। यह लोगो स्वदेशी उत्पादों के प्रमाणीकरण के लिए होगा। इससे स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा और उपभोक्ताओं को भी फायदा होगा।