
शेयर बाजार 419 अंकों की बढ़त पर बंद
मुंबई [महामीडिया ] पहले कारोबारी दिन आज सोमवार को सेंसेक्स 419 अंक चढ़कर 81,019 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 157 अंक की तेजी रही।आज कुल 2047 शेयरों में तेजी देखी गई जबकि 1607 शेयरों में गिरावट और 154 शेयरों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। सोमवार के कारोबारी सत्र में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक बढ़त आईटी, मेटल, टेलिकॉम, और ऑटो सेक्टर में देखने को मिली इन सेक्टर्स में 0.5% से 2.5% तक की मजबूती दर्ज हुई । निफ्टी बैंक 55,619 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी बैंक 795 अंकों की तेजी के साथ 57,432 के स्तर पर बंद हुआ।