
भोपाल में 57 खसरों की जांच शुरू
भोपाल [महामीडिया] भोपाल के अनंतपुरा और कानासैया में जमीन के कुल 57 खसरों की जांच शुरू हो गई है। कुल 18 एकड़ सरकारी जमीन पर कॉलोनी काटी गई है। जिसमें मछली परिवार का कनेक्शन भी सामने आया है। शिकायत में कहा गया है कि जो जमीन पहले रिकॉर्ड में सरकारी थी वहां कॉलोनी काटी गई है । पटेल नगर तक इसका दायरा बढ़ सकता है । मध्यप्रदेश में खेती की जमीन के हर खसरे पर अब आधार नंबर दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा पूरी जमीन की सैटेलाइट मैपिंग कर आधार बेस्ड डिजिटलाइजेशन किया जाएगा। इस कवायद से मुआवजे और बीमा में होने वाली गड़बड़ियों को रोकने में मदद मिलेगी। इसके लिए कृषि विभाग ने राजस्व की मदद से जमीन की मैपिंग का काम शुरू किया है।