
म.प्र.में अब तक औसत 41.3 इंच बारिश
भोपाल [महामीडिया] म.प्र. में अब तक औसत 41.3 इंच बारिश हो चुकी है जो सामान्य के मुकाबले 12 प्रतिशत यानी 4.3 इंच ज्यादा है। भोपाल, ग्वालियर समेत 30 जिलों में कोटा फुल हो चुका है तो 10 जिले मुहाने पर हैं। सितंबर के बचे हुए दिनों में भी मानसून एक्टिव रहेगा।