म.प्र. में बिजली उत्पादन बढ़ाने की तैयारी

म.प्र. में बिजली उत्पादन बढ़ाने की तैयारी

भोपाल [महामीडिया] म.प्र. में बिजली की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसके चलते बिजली कंपनी प्रदेश की बिजली उत्पादन क्षमता को सरप्लस करने में जुटी हैं।अभी प्रदेश में बिजली डिमांड 19 हजार मेगावॉट से अधिक पहुंच चुकी है। प्रदेश की बिजली की जरूरत को पूरा करने के लिए सौर ऊर्जा उत्पादन बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश को साल 2047 तक बिजली उत्पादन में सरप्लस करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी टारगेट के तहत बिजली कंपनियां काम कर रही हैं। अभी प्रदेश उद्योगों और किसानों सहित सभी अभी बिजली प्रदेशवासियों की बिजली की मांग के साथ देश की बिजली की जरूरत को भी पूरा कर रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली की मेट्रो ट्रेन मध्य प्रदेश की बिजली से चल रही है। अब इस तरह की योजना बनाई जा रही है कि वर्ष 2047 तक बिजली की कोई कमी नहीं होगी, प्रदेश ऊर्जा क्षेत्र में सरप्लस रहेगा। प्रदेश में विद्युत उत्पादन के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। प्रदेश में बिजली की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसके चलते इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी इजाफा किया जा रहा है। पिछले 13 साल में प्रदेश में 33 केवी लाइन का विस्तार 22 हजार किमी से ज्यादा हो चुका है। वर्तमान में 33 केवी लाइंस 61 हजार 162 किलोमीटर हो गई है। साल 2011 में 33 केवी लाइन की लंबाई 38 हजार 867 किमी थी। 

सम्बंधित ख़बरें