
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस वर्मा की याचिका खारिज
नई दिल्ली [महामीडिया] सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा द्वारा दायर रिट याचिका खारिज कर दी है जिसमें उन्होंने आंतरिक जांच रिपोर्ट को चुनौती दी थी। इसमें उन्हें आंतरिक जांच कांड में दोषी ठहराया गया था। साथ ही तत्कालीन चीफ जस्टिस संजीव खन्ना द्वारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को जस्टिस वर्मा को हटाने की सिफारिश को भी चुनौती दी गई थी। जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस एजी मसीह की खंडपीठ ने 30 जुलाई को फैसला सुरक्षित रखा था। इस पर खंडपीठ ने आज फैसला सुनाया।