
लव जिहाद को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 5 घंटे से जाम
भोपाल [ महामीडिया] मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के बिछड़ोद गांव में लव जिहाद के बाद तनाव कायम है। हालांकि पुलिस प्रशासन ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रशासनिक अमला ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहा है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। एसडीएम ने ग्रामीणों को समझाया कि अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट की नई गाइडलाइन के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।