नवीनतम
महर्षि महेश योगी का जन्मदिन ज्ञान युग दिवस के रूप में मनाया जाएगा
भोपाल [ महामीडिया] अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चेतना वैज्ञानिक एवं भावातीत ध्यान के प्रणेता परम पूजनीय महर्षि महेश योगी जी का 109वां जन्मदिवस ज्ञान युग दिवस के रूप में 12 जनवरी को भारत सहित कई देशों में धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्य आयोजन भोपाल स्थित मुख्यालय स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती आश्रम के महर्षि उत्सव भवन में होगा । यहाँ पर म.प्र. के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जी एवं महर्षि संस्थान के प्रमुख ब्रह्मचारी गिरीश जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। दो दिवसीय इस समारोह में 12 जनवरी को ब्रह्मचारी गिरीश जी महर्षि महेश योगी जी द्वारा संपूर्ण विश्व भर में भारतीय संस्कृति, ज्ञान, विज्ञान, योग एवं ध्यान की पताका किस प्रकार से फैलाई थी उसके बारे में बताएंगे। तत्पश्चात उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जी महर्षि जी के बारे में अपने विचार व्यक्त करेंगे।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में "विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के द्वारा विश्व शांति की स्थापना" विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक एवं विद्वान अपने-अपने विचार रखेंगे।इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. प्रमोद कुमार वर्मा, सुप्रसिद्ध मिसाइल वैज्ञानिक एवं डीआरडीओ के डॉ. सुधीर मिश्रा, भारत सरकार के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय के सलाहकार डॉ. निलोय खरे, चेतना विज्ञान के प्रमुख स्कॉलर एवं महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय के पूर्व कुलगुरु प्रो. भुवनेश शर्मा, सुप्रसिद्ध शिक्षाविद, शोधकर्ता एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई के प्रो. चेतन सिंह सोलंकी सहित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस नई दिल्ली की प्राध्यापिका एवं संस्थापिका प्रमुख डॉ. उमाकुमार "विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से विश्व शांति की स्थापना" विषय पर अपने-अपने सारगर्भित विचारों को साझा करेंगे।
महर्षि ज्ञान युग दिवस के दूसरे दिन 13 जनवरी को दोपहर 2:15 से 4:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें महर्षि सेंटर फॉर एजुकेशनल एक्सीलेंस महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय भोपाल के विद्यार्थियों सहित सुल्तानपुर की पूर्व छात्रा सूत्री नंदिनी कसौधन द्वारा भक्ति गीतों एवं नृत्यों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी जाएगी । तत्पश्चात दोपहर 4:00 बजे से 5:30 बजे तक सुप्रसिद्ध भजन गायक जितेंद्र सिंह, सुप्रसिद्ध तबला वादक एवं संगतकार पंडित अनूप घोष, सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक अतुल शंकर एवं सुप्रसिद्ध ताल वाद्य कलाकार सतीश कुमार सोलंकी भजनामृत का संयुक्त रूप से भजनामृत की प्रस्तुतियां होंगी ।
महर्षि ज्ञान युग दिवस समारोह का आयोजन परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी के 109 वें जन्मदिन के अवसर पर अनंत श्री विभूषित ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज के आशीर्वाद के साथ स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती आश्रम छान, भोपाल में स्थित महर्षि उत्सव भवन में किया जाएगा। इस दो दिवसीय महर्षि ज्ञान युग दिवस समारोह का आयोजन महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह, महर्षि विश्व शांति आंदोलन एवं महर्षि वेद विज्ञान विश्व विद्या पीठम द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।इसमें संस्थान के सैकड़ो अधिकारी ,कर्मचारी, शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित छात्र एवं छात्राएं शामिल होंगे। इस संपूर्ण कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण रामराज टीवी के वेबसाइट, यूट्यूब एवं फेसबुक चैनलों पर भी किया जाएगा। इस दो दिवसीय समारोह का ऑनलाइन प्रसारण रामराज टीवी चैनल, महर्षि संस्थान की वेबसाइट www.ramrajtv.in यूट्यूब https;//www.youtube.com/c/Ramrajtv Youtube एवं फेसबुक https;//www.facebook.com/1Ramrajtv चैनलों पर भी देखा जा सकेगा।